नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल के चलते दमकल कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। सभी कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है। सभी स्टेशन ऑफिसर को आदेश दिया गया है कि वह मॉक ड्रिल के दौरान खुद मौके पर मौजूद रहें, जिससे कर्मचारियों और आपात स्थिति में फंसे लोगों को सही दिशा निर्देश दिए जा सके और आपात स्थित पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। दमकल अधिकार ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान दमकल विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है। दमकल विभाग आग लगने, इमारतों के गिरने सहित अन्य सभी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दमकल की सभी गाड़ियों, क्रेन और अन्य मशीनों को सभी स्टेशनों पर भेजा जा चुका है। साथ ही पानी की कमी न हो इसके लिए पहले से ही पूरा इंतजाम किया गया है। अधिकारी ने बताया ...