मुरादाबाद, मई 7 -- मुरादाबाद। इंडियन एयरफोर्स विश्व की सबसे सशक्त सेना है। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर आतंक पर वार है। भारत ने यूएन से मिले अधिकारों का प्रयोग किया है। ऐसी कार्रवाई मॉक ड्रिल के बाद होती है। यह पाकिस्तान पर वार नहीं है। हां, भारत पर पाक समर्थन से किए गए आतंकी हमलों का जवाब है। मिग-21 फाइटर स्ट्रीम में शामिल, 13 साल तक देश की पश्चिमी वायु सेना कमान में काम करने वाले रिटायर्ड मेकेनिकल इंजीनियर राजकुमार तिवारी ने यह बात बुधवार को यहां प्रवास के दौरान कही। बोले, सेना में ऐसे टास्क को हाई स्केल ऑपरेशनल पायलट हेड करते हैं। भारत के पास फिफ्थ जेनरेशन के आयुध लैस विमान हैं। ऐसी स्ट्राइक के दौरान पायलट लाइव बम लेकर जाते हैं। बम के इस्तेमाल के दौरान स्ट्राइक कैमरे में ऑपरेशन कैद होता रहता है। बम के इस्तेमाल की त्वरित रिपोर्ट कंट्रोल ...