बिजनौर, मई 9 -- मॉक ड्रिल के बाद से सभी चिकित्सा इकाइयां अलर्ट मोड पर हैं। सीएमओ ने दिए अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं, दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू, बेड और आवश्यक उपकरणों की स्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने बताया, कि वर्तमान हालातों के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध अस्पताल हो अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी पर न सिर्फ शिफ्टवार चिकित्सकों व स्टाफ की 24 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकारी एंबुलेंस सेवाएं भी सक्रिय मोड में रहेंगी। अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं, दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू, बेड और आवश्यक उपकरणों की स्थिति सुनिश्चित रखी जाएगी।

हिं...