किशनगंज, मई 8 -- किशनगंज, संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से युद्ध की आशंका को देखते हुए किशनगंज शहर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया गया। ऑपरेशन ब्लैक आउट के दौरान बुधवार को 7 बजते ही घरों व बाजारों में लाइट बंद हो गयी। वाहनों से लेकर घरों की लाइटें बंद कर लोगों ने देशहित में एकजुटता का परिचय दिया। यहां तक कि एनएच 27 पर चलने वाली वाहनों की गति भी रुक गई थी। बस स्टैंड, केक्टेक्स चौक, रामपुर, फरिंगगोला ओवर ब्रिज आदि स्थानों से गुजरने वाली वाहन 10 मिनट तक रुकी रही। लोग इतने जागरूक थे की ठीक सात बजे लोगों ने अपनी बाइक की लाइट भी बंद कर दिया। यहां तक कि अगर कोई बाइक या वाहन सामने से जलती लाइट के साथ गुजरने लगती थी तब दूसरे लोग उन्हें इशारा कर वाहनों को रुकवा देते थे। इधर उक्त समय में कई मोहल्लों के लोग अपने घरों से बाहर निकल कर चौक चौर...