मुरादाबाद, मई 11 -- भगतपुर के ब्लॉक सभागार में नायब तहसीलदार शहर अंकित गिरि के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने संभावित हमलों से नागिरक सुरक्षा एवं बचाव व आपदा स्थितियों में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के दृष्टिगत एसडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल के जरिए बचाव के तरीके बताए । रविवार को भगतपुर के ब्लॉक सभागार में नायब तहसीलदार शहर अंकित गिरि के नेतृत्व मे एसडीआरएफ टीम ने ग्राम प्रधानों व आशाओं को मॉकड्रिल के दौरान जंग में होने वाले हवाई हमलों से बचने के लिए बचाव करने के तरीके बताए,साथ ही आग पर काबू पाने व घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराए जाने के बारे में बताया गया। मॉक ड्रिल में पुलिस, प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शहर अंकित गिरि ने कहा कि मॉकड्रिल इस उद्देश्य से की गई है कि ...