हल्द्वानी, मई 6 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने कहा कि सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर उनके पास आधिकारिक रूप से अभी कोई आदेश नहीं पहुंचा है। लेकिन उनकी तैयारियां पूरी हैं। कहा कि आपात स्थिति से निपटने को पुलिस, दमकल, एसडीआरएफ और एनडीआरफ अलर्ट मोड पर रहते हैं। एसएसपी ने कहा कि मॉक ड्रिल आयोजन को लेकर मुख्यालय से उनके पास कोई लिखित आदेश देर शाम तक नहीं आया। हालांकि इस संबंध में उन्होंने जिले के सभी अफसरों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कहा कि सुरक्षा पहलुओं और आपदा के दौरान बचाव के उपायों पर हमेशा से ही मॉक ड्रिल पुलिस करती है। इसके अलावा आम जनमानस को इस बारे में समय-समय पर जागरुकता अभियान के माध्यम से सूचित किया जाता है। कहा कि जवानों को ट्रेनिंग सेंटर में भेजकर प्रशिक्षित बनाया जाता है। एसएसपी ने...