नवादा, अप्रैल 20 -- रोह, निज प्रतिनिधि मध्य विद्यालय रोह के छात्र-छात्राओं को शनिवार को आग से बचाव की जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को जागरूक किया। विद्यालय परिसर में बच्चों के बीच मॉक ड्रिल किया गया। अग्निशमन दस्ता के सदस्यों ने गैस सिलेंडर में आग लगाकर कार्बन डाइआक्साइड से बुझा कर दिखाया। इसके बाद सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगा आग बुझाकर दिखाया। अग्नि चालक मोनू कुमार, अग्निक पिंकू कुमार, अग्निक आंचल कुमारी ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। कहा कि आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। आग कभी-कभी इतनी विकराल हो जाती है कि लोग पूरी ...