गोपालगंज, अक्टूबर 13 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड सभागार में मंगलवार को बूथ लेवल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रोजेक्ट एप और मॉक ड्रिल से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई। बीडीओ आयुष राज आलोक ने सभी बूथ लेवल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को प्रखंड के सभी बूथों पर मॉक ड्रिल कराई जाएगी। बीडीओ ने कहा कि मॉक ड्रिल के माध्यम से मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मियों को प्रशिक्षण का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की तकनीकी या व्यवस्थागत परेशानी न हो। बैठक में बीएलओ, सेक्टर पदाधिकारी, सुपरवाइजर और तकनीकी सहायक सहित सभी संबंधित कर्मी उपस्थित थे। बीडीओ ने समय पर बूथों पर पहुंचकर पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने का निर्देश दिया और कहा कि चुनाव की प्रत्येक तैयारी को...