जहानाबाद, मई 9 -- छोटी तकनीक के सहारे बड़ा नुकसान से बच सकते हैं लोग आग लगने पर तत्काल 101 या 112 पर कॉल करें घोसी, निज संवाददाता जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी के निर्देशानुसार गुरुवार को घोसी थाना के अग्निशमन कर्मी अमित पासवान के द्वारा मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के पखनपुर, छोटकी मठ एवं मितनपुर गांव में ग्रामीणों के बीच मॉक ड्रिल कर अगलगी से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान अग्निशमन कर्मी के द्वारा गैस सिलेंडर में आग लगाकर उसे तकनीकी सहायता से बुझाए और बताया कि विभिन्न जगहों पर आग से बचाव के लिए इस तरह छोटी तकनीक अपनाकर आगलगी के दौरान बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। इस मौके पर सभी परिसर में आग से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी गई। इस दौरान वार्ड सदस्य, मुखिया, स्कूल, पेट्रोल पंप एवम ग्रामीणों के बीच गैस सिलें...