मधुबनी, अगस्त 25 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। किंडरगार्टन एकेडमी के सभागार में अग्निशमन विभाग के सदस्यों ने बच्चों एवं शिक्षकों के बीच आग से बचाव का मॉक ड्रिल कर सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया । प्रधान अग्निक पीयूष कुमार, अग्निक सिपाही धर्मेंद्र पासवान, कमलेश कुमार व विवेक कुमार ने गैस सिलेंडर में आग लगने पर उससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दिये। बताया गया कि यदि गैस सिलेंडर में आग लग जाय तो उसे कैसे नियंत्रण करें। बताया कि सबसे पहला काम है कि वे घबरायें नहीं। एक मोटी सूती कपडा को पानी में भींगोकर जहां से गैस निकल रहा है उस नोजल सहित पूरे सिलेंडर को भींगे कपड़ा से लपेट दें। बाहरी ॲक्सीजन बंद होते ही आग बूझ जाएगी और फिर नव को बंद कर दें। या फिर कोई बड़ा बाल्टीन हो तो सिलेंडर के उपर से ढकने से आग बूझ जाएगी और फिर नव को बंद करने स...