नवादा, अप्रैल 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा अग्निशामालय की अग्निशमन विभाग की टीम ने नवादा जिले के विभिन्न जगहों पर सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत हिसुआ के स्टेट हाईवे 07 के किनारे गया-नवादा रोड पर स्थित टीएस कॉलेज में छात्र-छात्राओं को आग लगने के कारणों व उससे बचाव को लेकर व्यापक जानकारी दी गयी। अग्निशमन विभाग की टीम ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोमबहादुर तमांग के नेतृत्व में सोमवार को आग से बचाव को लेकर पंपलेट व लीफलेट का वितरण किया। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी संस्थानों को निर्धारित मानकों के अनुरूप अग्निशमन उपकरण रखना अनिवार्य है। पानी की पर्याप्त व्यवस्था कॉलेज परिसर में हर समय व्यवस्थित कर के रखने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिक...