बिजनौर, मई 11 -- अफजलगढ़। युद्ध के दौरान हवाई हमलों से बचाव तथा सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। पूर्व सैनिको द्वारा इमरजेंसी सायरन बजाकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। शनिवार को गांव कादराबाद स्थित बीएसए इंटर कॉलेज के परिसर में भूतपूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक संगठन द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आपात स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करने के गुर बताए गए। युद्ध के दौरान हवाई हमलो की आशंका को लेकर सुरक्षा तथा बचाव सम्बन्धी जानकारी दी गई। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने तथा सतर्क रहने की हिदायत दी गई। उपस्थित जनसमूह को आस-पास की प्रत्येक गतिविधि पर सतर्कता पूर्ण नजर रखने के लिए जागरूक किया गया। संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष कैप्टन रघुवीर सिंह बिष्ट ने मॉक ड्रिल को युद्ध के दौरान हवाई हमलों से बचाव तथा सुरक्षा का ...