मऊ, मई 8 -- मऊ। मऊ जंक्शन पर बुधवार की शाम को आपातकालीन स्थित से निपटने को लेकर सायरन बजते ही रेलवे पुलिस बल, अग्निशमन और सिविल पुलिस अलर्ट मूड में आ गया। चारों तरफ से जंक्शन के मुख्य द्वार की घेराबंदी करते हुए सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए गए। मऊ जंक्शन पर मॉक ड्रिल की कमान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के वर्मा संभाले रहे। एक घंटे तक किए गए मॉक ड्रिल के दौरान युद्ध की आपातकालीन स्थिति से निपटने का सजीव प्रसारण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...