गोरखपुर, जून 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। तहसील सदर में राप्ती नदी के बाढ़ क्षेत्र बहरामपुर गांव में गुरुवार सुबह 11 बजे मॉक ड्रिल के दौरान जलमग्न हुए घरों में लोग फंस गए थे। 26वीं पीएसी के जवानों ने लोगों सुरक्षित बाहर निकाला, इसी दौरान एक निजी नाव पलट गई और कट्रोल रूम को इसकी खबर लग गई। उसके बाद पीएसी के जवानों ने जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, बारी बारी से पांच लोग निकाले गए, जिसमें दो की हालत ज्यादा गंभीर थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। अग्निशमन विभाग को उपलब्ध कराए गए मल्टी हजार्ड रिस्पांस व्हीकल का प्रयोग कर प्रदर्शन किया गया, जिसमें मौके मौजूद लोग रोमांचित हो गए। 34 बेड नवनिर्मित रैन बसेरे में बाढ़ राहत शिविर स्थापित किया गया था, जिसमें प्रभावितों हेतु कम्युनिटी किचन संचालित करते हुए गर्म पका भोजन, प्रभ...