बुलंदशहर, मई 7 -- बुलंदशहर। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज बुधवार को होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की विस्तृत तैयारी प्रशासन की ओर से कर ली गई है। मॉक ड्रिल को लेकर जनपद में तहसील स्तर पर विभिन्न विभागों के 44 से अधिक अधिकारियों को जनजागरूकता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी श्रुति की ओर से सभी को निर्देश जारी कर दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण उच्च सुरक्षा वाले प्रतिष्ठान, उच्च तापीय विद्युत केन्द्र, वाणिज्यिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान, सुरक्षा बलों, होमगार्डस, स्कूल/कालेजों, चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, नेहरू युवा केन्द्र, प्रान्तीय रक्षक दलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थान व ग्राम स्तर आदि पर भारत सरकार की गाइड लाइन ...