अररिया, मई 8 -- अररिया,निज संवाददाता। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर बुधवार की शाम दस मिनट के लिए अररिया शहर अंधेरे में डूब गया। सायरन की आवाज के बाद बिजली बंद हो गई। गाड़ियों की रफ्तार थम गई थी। इस दौरान जिले के आलाधिकारी से लेकर आपदा मित्र, स्काउट गाइड, एनसीसी, अग्निशमन विभाग के कर्मी मुस्तैद रहे। शहर के सबसे व्यस्तम चांदनी चौक पर डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, एसडीओ अनिकेत कुमार, एएसपी रामपुकार सिंह सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी आमलोगों के साथ ब्लैक आउट में शामिल थे। दरअसल आपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद बुधवार की शाम मॉल ड्रिल व ब्लैक आउट के लिए प्रशासन पूर्व से पूरी तैयारी कर रखी थी। अररिया शहर के सभी प्रवेश द्वार पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। इस दौरान वाहनों की रफ्तार थम सी गयी थी। शहर में सिर्फ साय...