प्रयागराज, मई 8 -- गृह मंत्रालय के आदेश पर बुधवार को शहर के स्कूलों में मॉक ड्रिल हुई, इस दौरान जो दृश्य देखने को मिला उससे इस बात का भरोसा जगा है कि युवाओं की टीम किसी भी प्रकार की आपदा से खुद के बचाव के साथ लोगों को बचाने और राहत के लिए पूरी तरह से तैयार है। सेंट एंथोनी कॉलेज: सिर पर बैग रखकर भागीं छात्राएं समय : सुबह नौ बजे। स्थान : सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज। दृश्य: सायरन की आवाज आई और क्लास रूम से छात्राएं सिर पर बैग रखकर बाहर की ओर भागीं। कुछ उसी कमरे में बेंच के नीचे छिप गईं। बाहर निकली छात्राएं कतारबद्ध एक के पीछे एक गोल बनाकर आईं और मैदान में एक जगह छिपकर बैठ गईं। किसी आपात स्थिति से निपटने को कराई गई मॉकड्रिल के दौरान एसीपी राजीव द्विवेदी, सिविल डिफेंस के स्टाफ अफसर सुधीर द्विवेदी, डिप्टी डिविजनल वार्डेन राजेंद्र तिवारी 'दुका...