अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कमांड सीआईएसएफ, कासिमपुर पावर में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है, कई कर्मचारियों के फंसने की सूचना है। कुछ ही देर में सीआईएसएफ के जवानों ने आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। यह कोई घटना नहीं बल्कि शुक्रवार को पावर हाउस में हुई मॉकड्रिल का नजारा था। कासिमपुर विद्युत तापीय परियोजना में शुक्रवार को आकस्मिक परिस्थतियों से निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से अमोनिया गैस रिसाव की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी तरह की आपदा की वास्तवित स्थिति में सभी संबंधित विभाग तत्काल सक्रिय होकर जनहानि और अन्य प्रकार के नुकसान को न्यूनतम कर सकें। महाप्रबंधक ने बताया कि तापीय परियोजना में ड्रिल से पूर्व गैस रिसाव की काल्पनिक स्थिति उत्पन...