बलिया, मई 31 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (बसंतपुर), जिसे कोरोनाकाल में एल-टू अस्पताल बनाया गया था, वहां शनिवार को कोविड के दौर की याद ताजा हो गयी। एम्बुलेंस से कोरोना संक्रमित का डमी मरीज अस्पताल पहुंचा। यहां पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) किट में मौजूद चिकित्सक व कर्मचारी पहले से अलर्ट थे। मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर विशेष वार्ड में पहुंचाया गया। वहां बेड पर लेटाने के बाद उसका उपचार हुआ। आक्सीजन भी दिया गया। जी हां! सीएचसी बसंतपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन के नेतृत्व में कोविड मरीजों के प्रबंधन के आकलन के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीज के अस्पताल आने से लेकर सघन चिकित्सा इकाई तक ले जाने में लगने वाले समय, उपचार की प्रक्रिया, उपस्थित कर्मचारियों की दक्षता, च...