बुलंदशहर, मई 7 -- बुलंदशहर। मेरठ परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल से पहले मंगलवार को बुलंदशहर पहुंचकर जिला पुलिस की तैयारियों को परखा। एडीजी ने कहा कि नागरिक सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों को साथ लेकर मॉक ड्रिल की जाए। आपात स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों को प्रशिक्षित किया जाए। इसके लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक के साथ मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी भी बुलंदशहर पहुंचे। मंगलवार दोपहर को मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर और मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी बुलंदशहर स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एडीजी और डीआईजी ने एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ पुलिस कार्यालय में सभी शाखाओं का निरीक्षण किया...