नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के स्कूलों में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। सुरक्षा अभ्यास में छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। आपातकालीन सायरन बजने के साथ ही छात्रों और शिक्षकों ने सजगता दिखाई। कोई छात्र स्कूल परिसर में बेंच के नीचे या अन्य सुरक्षित स्थान पर छिपता नजर आया तो कोई अन्य बच्चों की मदद कर रहा था। विभिन्न स्कूलों में यह नजारा देखने को मिला। सायरन बजते ही सभी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचने लगे। सभी पहले से निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए तेजी से अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे। प्रत्येक वर्ग के छात्रों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे और सभी ने समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करना था...