देवघर, जुलाई 21 -- ला ओपाला आरजी लिमिटेड कारखाना मधुपुर और मधुर बचपन प्ले स्कूल परिसर में वहां के कर्मचारियों, अधिकारियों व स्कूली छात्र-छात्राओं मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्निशमन टीम द्वारा आग से बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी गई। इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी कोलेश्वर पासवान ने कहा कि अगर आग लग जाए तो बच्चे घबराएं नहीं, बल्कि उसे बुझाने का प्रयास करें। आग लगने वाले जगह में मिट्टी व बालू देकर आग को बुझा सकते हैं। सभी विद्यालयों में आग नियंत्रण यंत्र लगाना जरूरी है। अधिकांश विद्यालय में आग नियंत्रण यंत्र उपलब्ध है। बच्चे उसका भी उपयोग कर आग पर काबू पा सकते हैं। इस दौरान मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्निशमन यंत्रों को चलाने की विधि बताई गई। मौके पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...