नैनीताल, नवम्बर 15 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल के बीडी पांडे जिला अस्पताल और नगर पालिका कार्यालय समेत कैंची धाम तहसील के खैरना में शनिवार को भूकंप आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को सुदृढ़़, प्रभावी और गुणवत्तापरक बनाने को मॉक ड्रिल की गई। सुबह करीब दस बजे इन सभी क्षेत्रों में 6.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप आने की सूचना मिलते ही, बचाव दल मौके पर रवाना हुए और राहत बचाव कार्य को बखूबी अंजाम दिया। मल्लीताल स्थित जिला अस्पताल, खैरना बाजार और नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन मल्लीताल को भूकंप से प्रभावित माना गया। नैनीताल शहर में अस्पताल, बाजार, नगर पालिका कार्यालय मॉक ड्रिल की गई। डीएम कार्यालय में एनआईसी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की ओर से आपदा प्रबंधन की स्थिति की ब्रीफिंग की गई। बीडी पांडे जिला अस्पताल में भूकंप की घटना से...