हरिद्वार, अप्रैल 24 -- चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में प्रशासन ने मॉक ड्रिल की। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन औरव प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल की गई ताकि आपदा की स्थिति में रिस्पॉन्स टाइम को परखा जा सके। मॉक ड्रिल के तहत हरकी पैड़ी के नजदीक शिवपुल क्षेत्र में अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। आपदा कंट्रोल रूप को सुबह 9.40 बजे सूचना मिली कि सीसीआर के पीछे शिवपुल पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद कर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में 9:45 बजे आइआरएस सिस्टम को एक्टिवेट किया गया। जिला प्रशासन ने 9:48 बजे रेस्पॉन्स किया। आपदा प्रबंधन टीम राहत और बचाव कार्य के लिए घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। भगदड़ में 15 लोग घायल हो गए। इ...