कन्नौज, मई 8 -- कन्नौज, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नस्तनाबूत कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इसके बाद दोनों देशों के बीच माहौल गर्म हो गया है। युद्ध जैसे हालात नज़र आ रहे हैं जिसके चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी। बुधवार को पुलिस लाइन में सायरन बजा और वॉर टाइम मॉक ड्रिल शुरू हो गई। जिसमें पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों ने आपात स्थित से निपटने के लिए रिहर्सल किया। मॉक ड्रिल में बमबारी से लेकर आगजनी के स्थिति में कैसे बचाव को लेकर फूल प्रूफ रिहर्सल की गई। अचानक होने वाली बमबारी के दौरान सभी एनसीसी कैडेट एवं पुलिसकर्मी जमीन पर लेट गए। तो वहीं एक मकान में आगजनी की घटना को देख दमकल टीम सहित रेस्क्यू दल सक्रि...