पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। बुधवार दोपहर एक बजे अचानक दुश्मन देश ने शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पर हमला कर दिया। बम बरसाकर मिसाइल दागते हुए आग लगा दी। हमले का आभास होते ही रेड अलर्ट सायरन जोर-जोर से बजने लगा। खतरे को भांपते हुए कमरे के अंदर मौजूद छात्र और अन्य लोग शांत होकर बैठ गए। गूंजते सायरन और बमों के धमाके हर ओर सुनाई दे रहे थे। धमाके से आग लगते ही हर ओर चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। तभी पुलिस और दमकल की टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और दमकलकर्मियों संग स्वास्थ्यकर्मियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी भी घायल हो गए। जिनका उपचार किया गया। यह कोई फिल्मी दृश्य नहीं बल्...