रिषिकेष, जून 30 -- अतिवृष्टि के तहत सोमवार को प्रशासन ने ऋषिकेश में मॉक ड्रिल की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों में तालमेल तो ठीक दिखा, लेकिन रेस्क्यू में कई खामियां सामने आईं, जिसमें मुख्यतौर पर जल पुलिस जवानों से गंगा में बह रहे युवक को बचाने के लिए लाइफबॉय ट्यूब ही ढंग से नहीं फेंकी गई। जबकि, एक शख्स को वह रेस्क्यू करने में नाकाम साबित होते दिखे। दरअसल, स्थानीय प्रशासन को गंगा का जलस्तर बढ़ने के चलते त्रिवेणीघाट पर सुबह आठ बजे तीन लोगों के बहने की सूचना मिली थी। तत्काल राहत-बचाव के लिए प्रशासन और संबंधित महकमों की टीम घाट पर पहुंची। जल पुलिस जवानों के माध्यम से गंगा में बह रहे तीनों युवकों का रेस्क्यू करने का प्रयास शुरू हुआ है, जिसमें जल पुलिस जवानों ने एक शख्स को लाइफ बॉय ट्यूब फेंककर बचाने की कोशिश की, लेकिन यह लाइफ बॉय ट्यूब उस तक पह...