लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- आपदा की स्थिति में बचाव और राहत कार्यों की तैयारियों का आकलन करने के लिए शुक्रवार को सीएचसी पर भूकंप रोधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के तहत कस्बे के राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। कंट्रोल रूम को सुबह करीब 10 बजे सीएचसी मितौली में भूकंप से इमारत गिरने की सूचना मिली। इस पर फायर विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, आपदा मित्र, चिकित्सा विभाग और विकास विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू किए गए। अग्निशमन विभाग और आपदा मित्रों ने मलबे में दबे लोगों को निकालने का कार्य किया। जेसीबी की मदद से इमारत का मलबा हटाया गया और घायलों को राहत शिविर में भर्ती कराया गया। एसओ मितौली रविंद्र सोनकर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल को येलो टेप लगाकर सुरक...