देहरादून, सितम्बर 10 -- उत्तराखंड में लगातार आ रही आपदाओं से निपटने के लिए भट्टा रोपवे पर मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं को परखा गया। इसके तहत रोपवे के रुकने के बाद आपदा से संबंधित विभागों ने रोपवे में फंसे लोगों को सकुशल निकालने व उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस, फायर सहित नगर प्रशासन, विद्युत विभाग, जल संसथान ने तालमेल बनाकर बचाव कार्य का प्रदर्शन किया। भट्टा फॉल रोपवे में फंसे लोगों को निकालने के लिए किये गये मॉक ड्रिल में सभी विभागों ने आपसी तालमेल बनाकर बचाव कार्य किया। वहीं विभागों की कार्यप्रणाली को परखा गया। इस मौके पर एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि भट्टा फॉल में रोपवे पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई रोपवे हैं, जबकि मसूरी में दो रोपवे हैं। इनमें आ...