देहरादून, फरवरी 21 -- आपदा प्रबंधन विभाग ने भट्टा फॉल रोपवे में शुक्रवार को फंसे यात्रियों को सकुशल निकालने की मॉक ड्रिल की। विभागों के बीच तालमेल को जांचा गया। साथ ही रोप वे में फंसे लोगों को निकालने की तकनीकों को परखा गया। मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, आइटीबीपी, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, नगर प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे। शुक्रवार सुबह भट्टा रोपवे में पांच यात्रियों के फंसने की सूचना के बाद पूरा सिस्टम अलर्ट मोड में आ गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही पुलिस और फायर के जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। अभियान में जुटे जवानों ने जान की बाजी लगाकर रोप वे से पांच पर्यटकों को निकालने की कसरत सफलता पूर्वक की। उन्हें सुरक्षित निकालने के बाद मौके पर प्राथमिक उपचार भी दिया...