देहरादून, नवम्बर 15 -- देहरादून। प्रशासन की ओर से आपदा की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल कर तैयारियों को परखा गया। शनिवार को सूचना प्रसारित की गई कि तहसील सदर के अंतर्गत 06 स्थान कोरोनेशन अस्पताल, महाराणा प्रताप स्टेडियम, आईएसबीटी, विद्युत उप केंद्र आराघर, जल संस्थान खंड, दिलाराम चौक व पैसिफिक मॉल के आसपास भूंकप से भारी नुकसान और जानमाल की क्षति की सूचना है। आनन फानन में प्रशासन पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस आदि टीमें मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्कयू कार्य शुरू किया। वहीं, सूचना मिली कि आईएसबीटी एमडीडीए कॉलोनी में भूकंप आने के कारण तीन से चार ब्लॉक क्षतिग्रस्त हुए हैं। जहां 80 से 100 लोगों के फंसे होने की सूचना है। आनन फानन में लैडर की मदद से फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। डीएम सविन बंसल ने बताया कि मॉक ड्रिल से तैयारियों को परखा गया।

हिं...