पूर्णिया, जुलाई 11 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के स्टेशन रोड स्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल में गुरुवार को अग्निशमन विभाग द्वारा एक व्यापक मॉक ड्रिल अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को आग से बचाव और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के तरीकों के बारे में शिक्षित करना था। इस जन जागरूकता अभियान में 200 से अधिक बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के निदेशक ई. विनीत कुमार सिंह और वाइस प्रिंसिपल संतोष कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग की टीम में अग्निचालक महताब आलम और अग्निक शकुंतला कुमारी व प्रिंस कुमार शामिल थे। इनके द्वारा आग लगने के सामान्य कारणों और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से रसोई गैस से संबंधित दुर्घटनाओं और शॉर्ट सर्किट से...