छपरा, नवम्बर 27 -- छपरा थावे रेलखंड के पटेढा स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन के डिरेल होने और कुछ यात्रियों की घायल होने की सूचना मिली थी पटेढा स्टेशन पर पहले से एडीआरएम और वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक तथा संरक्षण अधिकारी थे मौजूद छपरा , हमारे संवाददाताl छपरा जंक्शन पर गुरुवार दोपहर 12:50 बजे अचानक बजाए गए हूटर से रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया।मौका था मॉकड्रिल का। घटना होते टीआई ने तुरंत इसकी सूचना छपरा जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक को दी और स्टेशन अधीक्षक ने स्टेशन मास्टर को बताते हुए वाराणसी कंट्रोल को सूचना दी कि डाउन एमडी स्पेशल ट्रेन पटेरा स्टेशन के पास डिरेल हो गई है। इसमें कई यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही रेलवे के विभिन्न विभागों, सुरक्षा बलों और मेडिकल टीम बिना समय गंवाए पटेरा स्टेशन के लिए रवाना...