गया, अगस्त 12 -- अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मंगलवार को बोधगया स्थित निगमा मोनेस्ट्री में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण में एनसीसी के 650 कैडेट्स और प्रशिक्षक शामिल हुए। जिला अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि कैडेट्स को आग लगने जैसी आपातकालीन स्थिति में लोगों को सुरक्षित निकालने और आग बुझाने के उपकरणों का सही उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने आम नागरिकों से भी आग लगने पर धैर्य और समझदारी से काम लेने की सलाह दी। इस दौरान अग्निशमन कर्मी अनंत कुमार, गुड्डू कुमार, धर्मेद्र कुमार, गोपाल कुमार राम और इंग्लिश कुमार भी मौजूद थे। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में तेजी से और सुरक्षित रूप से प्रतिक्रिया देना और लोगों को बचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...