गाजीपुर, मई 8 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद सूबे में हाई अलर्ट है। युद्ध और हवाई हमले के आशंका के बीच बुधवार को अफीम फैक्ट्री में मॉकड्रिल किया गया। पुलिस, स्थानीय प्रशासन और सीआईएसएफ ने मिलकर मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के बाद पैदा होने वाली स्थिति से निपटने का अभ्यास किया। इसी के तहत जैसे ही सायरन बजा लोग अपने सिर को ढकते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। सायरन बजने के कुछ देर बाद ही हवाई हमले होने लगे। तेज धमाके के साथ कई स्थानों पर बम ब्लास्ट हुआ और अगलगी की घटना हुई। इस हमले में लोग घायल हुए। हमला होने के कुछ देर बाद फिर से सायरन बजा और राहत बचाव दल पहुंच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने लगीं तो सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस घायलों क...