फतेहपुर, जून 27 -- फतेहपुर। मानसून को देखते हुए गंगा-यमुना के जलस्तर बढ़ने का अंदेशा लगाया जा रहा है। जिसके चलते जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अलग-अलग स्थानों में मॉक एक्सरसाइज कर बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों की रिर्हसल की। बिंदकी तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जाड़े का पुरवां, अवसेरी खेड़ा पहुंचे एडीएम अविनाश त्रिपाठी, सदर तहसील के पल्टू का पुरवा, ललौली व खागा के महावतपुर असहट में मॉक ड्रिल की गई। जिसमें पुलिस विभाग, होमगार्ड, लेखपाल के सहयोग से बाढ़ चौकी तक परिवारों को सुरक्षित लाया गया। पाण्डु नदी पार कर बाढ़ चौकी जाते समय पांच डूबने लगे तो पीएसी ने रेस्क्यू का प्रदर्शन किया। पीएसी ने मोटरबोट से लाइफ जैकेट, फ्लोटिंग रिंग का प्रदर्शन किया। गोताखोरों, तैराकों ने प्लास्टिक की बोतल से बनी लाइफ जैकेट, गैलन से लोगों को बचाया। पल्टू का पुरवा,...