मिर्जापुर, मार्च 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। आगामी त्योहार को देखते हुए जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर रविवार को चंदईपुर स्थित मैदान में पुलिसकर्मियों ने दंगा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया। रिहर्सल के दौरान पुलिसकर्मियों ने दंगाइयों पर पानी की बौछार किया तब जाकर दंगाइयों पर काबू पाया। एसएसपी ने बताया कि होली और ईद को सकुशल सम्पन्न कराने व जिले में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है। लगातार पुलिस अधिकारी अपने अपने इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं। इसके अलावा पीस कमेटी की बैठक क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं रविवार को चन्दईपुर मैदान में पुलिस बल को दंगा/बल्वा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया। जिससे आपात परिस्थितियों बलवाइयों/अराजतत्वों व गड़बड़ी फैल...