गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मॉकड्रिल से पहले एमएमजी अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में शार्ट सर्किट से बिजली के तार जल गए। जिससे प्लांट बंद हो गया। इसके कारण मॉकड्रिल को स्थगित कर दिया गया। अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति और उफकरणों की जांच के लिए मंगलवार को अस्पताल में मॉकड्रिल रखी गई थी। सुबह छह बजे के करीब इमरजेंसी के पीछे बने आक्सीजन (पीएसए) प्लांट में बिजली के कंट्रोल पैनल में शार्ट सर्किट से बिजली के तार जल गए। इससे प्लांट बंद हो गया। अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश कुमार ने बताया कि बिजली मैकेनिक को बुलाकर फ्लांट को चालू कराया जा रहा है। बुधवार को मॉकड्रिल की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...