बेगुसराय, मई 20 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी में मंगलवार को ऑनसाइट आपदा मॉकड्रिल के जरिये आपदा से निबटने की तैयारी का आकलन किया गया। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) एवं अन्य संबंद्ध वैधानिक संस्थाओं के के दिशा निर्देश के अनुरूप वर्ष 2025-26 के पहली तिमाही की ऑनसाइट आपदा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। परियोजना एवं कोर ग्रुप के कार्यकारी निदेशक संजय रायजादा के नेतृत्व में हुए मॉकड्रिल का परिदृश्य एचजीयू-1 यूनिट रिफॉर्मर टयूब में विस्फोट से उत्पन्न स्थिति पर आधारित था। मॉकड्रिल अपराह्न 3 बजकर 42 मिनट पर शुरू हुई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं आपदा प्रबंधन योजना टीम को सक्रिय किया गया। प्रारम्भिक प्रयासों में आग पर काबू नहीं पाये जाने क...