मिर्जापुर, नवम्बर 27 -- मिर्जापुर। पड़रा हनुमान रोड स्थित 39वीं वाहिनी पीएसी के परेड मैदान पर गुरुवार को मॉकड्रिल की गई। बलवा ड्रिल डिमांस्ट्रेशन सेक्टर स्तर पर चयन के लिए समिति गठित की गई थी। सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी नैपाल सिंह, सदस्य प्रमोद कुमार यादव उप सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, विनोद कुमार दूबे सहायक सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र की मौजूदगी में प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें सेक्टर की पांच वाहिनियों के जवानों ने बलवा ड्रिल का डिमांस्ट्रेशन किया। निर्णायक मंडल ने 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को प्रथम और मेजबान 39वीं वाहिनी को द्वितीय स्थान घोषित किया। मॉकड्रिल में बलवा का हुबहू स्वरूप दिया गया था। जिसमें अपनी मांग को लेकर किसान उग्र हो गए थे। पीएसी ने बलवा शांत कराने के लिए पहले हल्के बल का उपयोग किया, जिसमें जवानों से ध...