बदायूं, मई 8 -- पीएस इंटरनेशनल स्कूल में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के छात्रों को किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार करना था। विद्यालय के सभागार में आयोजित मॉक ड्रिल में प्रधानाचार्य रविंदर भट्ट, उप-प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, सनी वार्ष्णेय, नकी अहमद, विवेक और प्रिया ने छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों में धैर्य और संयम बनाए रखने पर जोर दिया। एनसीसी के प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को विभिन्न सुरक्षा प्रोटोकॉल और निकासी प्रक्रियाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...