अमरोहा, मई 9 -- मॉकड्रिल के दौरान बरती गई चूक सुरक्षा के अहम पायदान पर बड़ी चुनौती बनकर उभरी। ब्लैक आउट के दौरान भी नेशनल हाईवे से लेकर शहर तक स्ट्रीट लाइटें जलती नजर आई। सचेत करने वाले सायरन भी धोखा दे गए नतीजा आबादी तक इसकी गूंज ही नहीं पहुंच सकी। खुद जिम्मेदार अफसर भी चूक को स्वीकारते हैं। आने वाले दिनों में ऐसे किसी आयोजन को पूरी तरह व्यवस्थित ढ़ंग से संपन्न कराने की बात कही जा रही है। जिले में आम लोगों के बीच नागरिक कर्तव्य बोध की कमी के चलते बुधवार को हुई मॉकड्रिल मजाक नजर आई। जहां स्कूल-कॉलेजों में तो इस तरह के आयोजनों को किया गया लेकिन आम लोगों ने इससे सीधा कोई सरोकार ही नहीं रखा। वहीं, देर शाम ब्लैक आउट के दौरान सायरन भी धोखा दे गए। नतीजा पांच फीसदी शहर भी कवर नहीं हो पाया। बिजली पर भी कोई नियंत्रण नहीं रहा। सौर ऊर्जा, इनवर्टर और...