बदायूं, सितम्बर 20 -- बाबा इंटरनेशनल स्कूल में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। तहसीलदार प्रभा सिंह, नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव, पुलिस व दमकल विभाग की टीम की मौजूदगी में छात्रों को आग लगने की स्थिति में बचाव के तरीके बताए गए। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का व्यावहारिक प्रदर्शन किया और छात्रों को फायर एक्सटिंग्विशर चलाना भी सिखाया। निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को आत्मनिर्भर व जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में अहम कदम हैं। इस मौके पर जेई गजेंद्र पाल सिंह, विजय कुमार, विनोद कुमार, सूरज भारती,सुरेन्द्र सिंह, नीरज मिश्रा, अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...