बिजनौर, जून 6 -- शासन ने कोविड के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य संसाधनों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं और रोजाना इंडियन हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने को निर्देशित किया गया है। इसी के तहत गुरुवार को मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में मॉकड्रिल के तहत संसाधनों की परख की गई। शासन के निर्देशों के अनुपालन में आईडीएसपी टीम के जिला पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट डा. प्रतीक किशोर व एपेडेमियोलॉजिस्ट सैयद अली शाकिर ने मॉकड्रिल के तहत सीएमएस डा. मनोज सेन व स्टाफ से सभी बिंदुओं की पड़ताल की। बीएसएल लैब में आरटीपीसीआर जांच से संबंधित जानकारी करने टीम के पहुंचने पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या स्वयं वहां पहुंची तथा कहा, कि जिला अस्पताल अब मेडिकल कालेज से सम्बद्ध है। कोविड को लेकर जिला पुर...