गुड़गांव, मई 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मॉकड्रिल के दौरान शहर के दो अंडरपास में पंप खराब मिले हैं। यदि इन्हें नहीं बदला गया तो मॉनसून में अंडरपास में जलभराव जैसी स्थिति बन सकती है। इसकी वजह से बड़ा हादसा भी घटित हो सकता है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने मिलेनियम सिटी के 21 अंडरपास में मॉकड्रिल करवाई गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के राजीव चौक और मेडिसिटी अंडरपास में पंप खराब मिले हैं। राजीव चौक अंडरपास में पानी निकासी को लेकर आठ पंप लगे हुए हैं, जिनमें से छह खराब मिले हैं। मेदांता अंडरपास में लगे चार पंप में से दो खराब मिले हैं। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने इस स्थिति से एनएचएआई के परियोजना अधिकारी को अवगत करवाया है। उनसे कहा है कि इन दोनों अंडरपास में पंपिंग मशीनरी को मॉनसून स...