गोरखपुर, मई 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रैम्पस पब्लिक स्कूल में शनिवार को नागरिक सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में एयर रेड इमरजेंसी मॉक ड्रिल आयोजित की गई। डिप्टी कंट्रोलर एसपी सिंह एवं चीफ वार्डन डॉ. संजीव गुलाटी के मार्गदर्शन में हुई इस ड्रिल में करीब 600 छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिया। ड्रिल के दौरान सुरक्षा मुद्रा, सुरक्षित निकासी व शेल्टर इन प्लेस जैसे अभ्यास कराए गए। उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने इसे जीवन रक्षक प्रशिक्षण बताया। डॉ. गुलाटी ने कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा में सहभागिता आवश्यक है। स्कूल की अनुशासित भागीदारी को सराहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...