भभुआ, मई 6 -- बैठक में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के पदाधिकारियों ने दिए कई निर्देश नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों को मॉक ड्रिल कराकर तैयार रहने की कई बात (पटना का टास्क) भभुआ, एक प्रतिनिधि। भारत-पाक के बीच युद्ध की संभावना को देखते हुए मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधिकारियों की ओर से देश में सात मई को होनेवाली मॉक ड्रिल को लेकर तैयार रहने की बात कही गई। अधिकारियों ने कहा कि अगर सिविल डिफेंस, जिला प्रशासन या होमगार्ड की ओर से किसी तरह का सहयोग मांगा जाता है तो युवा केंद्र को तैयार रहना होगा और सहयोग देना होगा। बैठक में भाग लेने के बाद नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी सुशील करोलिया ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान नागरिक सुरक्षा से संबंधित सभ...