फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सभी विभाग हाई अलर्ट पर हैं। शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को भी मॉकड्रिल के जरिये आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों में आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करने के आदेश दिए हैं।इसके तहत शिक्षण संस्थानाें में मॉकड्रिल कराने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को एनआईटी तीन स्थित राजकीय विद्यालय के छात्रों की मॉकड्रिल कराई गई। छात्रों को समझाया गया कि आपात परिस्थिति में किसी मजबूत दीवार की आड़ या बेंच, टेबल के नीचे छुपकर भूकंप सहित अन्य तरह की आपदाओं से बच सकते हैं। विद्यालय प्रमुख ने बच्चों को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल है। ऐसे में युद्ध की भी आशंका जताई जा रही है। हमें अपने बचा...