देवरिया, सितम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांटों की क्रियाशीलता को बुधवार को डब्ल्यूएचओ की टीम ने देखा। साथ ही उसकी गुणवत्ता को परखा। इस दौरान दोनों प्लांट क्रियाशील मिले। ऑक्सीजन शुद्धता, प्रेसर आदि ठीक मिला। इसके अलावा इंमरजेसी में ऑक्सीजन की व्यवस्था सहित अन्य जानकारी भी टीम ने ली। मेडिकल कॉलेज में डब्लूएचओ की ओर से पीएसए प्लांट मानीटरिंग के नोडल बरेली के डॉ. बीएस चंदेल सुबह पहुंचे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप गुप्ता के साथ एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल परिसर पहुंचे, जहां एक हजार एलपीएम के दो ऑक्सीजन प्लांट पीपुल्स डेमोक्रेटिव तथा 960 एलपीएम का पीएम केयर का है। डॉ. चंदेल ने प्लांटों को चालू कराया और क्रियाशीलता को देखा। साथ ही ऑक्सीजन की शुद्धता, प्रेसर को परखा। इसके बाद बिजली आपूर्...