उरई, मई 7 -- उरई। डीएम राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मॉकड्रिल की तैयारी को लेकर बैठक भी आयोजित की गई जिसमें सभी विभाग की अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इसको गंभीरता से लें और आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी को परखें और आवश्यकता पड़ने पर किसी भी प्रकार की चूक न की जाए। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने भी इस बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस मौके पर सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, एडीएम न्यायिक योगेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...